Visitors have accessed this post 213 times.

मारुति सुजुकी अपनी नई Grand Vitara को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसे इसी साल जुलाई महीने में पेश किया था। इसे माइल्ड-हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी गाड़ी होगी। कंपनी ने अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसकी दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। लॉन्च से पहले ही इसे 53,000 बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग 11 जुलाई से शुरू किया था। इनमें से अकेले इसके स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड को 22,00 बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि यह Toyota Urban Cruiser Hyryder की सिबलिंग है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च के बाद इसका Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor के साथ Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन में आएगी। इनमें 1.5 इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (Intelligent Electric Hybrid) और 1.5 K-Series Mild Hybrid (सीरीज माइल्ड हाइब्रिड) शामिल हैं।

INPUT – JYOTI GOSWAMI