सिकंदराराऊ : कल रात से पड़ रही मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला गुलाबी में एक दो मंजिला मकान ढह गया । हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। घर में रखा हजारों रुपए का घरेलू सामान नष्ट हो गया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
कमल सिंह निवासी गांव नगला गुलाबी थाना सिकंदरा राव का दो मंजिला मकान बना हुआ था। कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सुबह 6:00 बजे करीब मकान अचानक गिर गया। मकान का एक पूरा हिस्सा गिरने से पीड़ित ग्रामीण को भारी क्षति हुई है। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई । लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी देखें :-