Visitors have accessed this post 237 times.

सादाबाद : शासन के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराने के कार्य में लगे एक बीएलओ के साथ ग्रामीणों द्वारा अभद्रता तथा मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द कहे। मतदाता सूची को हाथ से खींच कर फेंक कर उसे फाड़ने की कोशिश की। अधिकारियों को फोन से अवगत कराते समय बीएलओ के हाथ से फोन छीन कर फेंक दिया। घटना को लेकर बीएलओ में आक्रोश व्यक्त हो गया।वह सभी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई।जिसके चलते कोतवाली में चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की गई है।

नाहरपुर जलेसर(एटा) निवासी राजेश कुमार पुत्र रामखिलाडी ने कोतवाली में शिकायत देते हुए कहा है कि वह बहरदोई में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। 20 सितंबर को शिक्षामित्र हाकिम सिंह के साथ समय करीब 3:30 बजे बीएलओ निर्वाचन सम्बन्धी कार्य हेतु मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक करने का कार्य कर रहा था। उसी समय गांव के ही सराफत, इमरान, अशोक व पप्पू तथा अन्य अज्ञात लोगों से जब उसने आधार कार्ड उपलब्ध कराने को कहा तो उन्होंने आधार कार्ड देने से मना कर दिया। तथा इन सभी ने एक राय होकर अभद्रता, जाति सूचक शब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट की और हाथ से मतदाता सूची छीनकर फेंक कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। मारपीट के दौरान मेरा मोबाइल फेक कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें रखे दो हजार रूपये भी गायब मिले। उसने इस घटना की सूचना 112 पर देनी चाही लेकिन नेटवर्क न होने के कारण काल नहीं लग सकी। घटना की जानकारी उसके द्वारा एसडीएम नायब तहसीलदार तथा खंड शिक्षा अधिकारी को दी। जब उक्त लोगों को शिकायत की जानकारी हुई तो यह लोग उत्तेजित हो गए और उसे धमकी देते हुए कहा तुझे गांव में नौकरी नहीं करने देंगे यह लोग शातिर किस्म के हैं उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी देखें :-