Visitors have accessed this post 439 times.

बरेली : श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर की चार दिवसीय दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस का रामनगर में शानदार समापन हुआ। जिसमें तीसरे और चौथे दिन 110 से ज्यादा व्याख्यान दिए गए। पद्मश्री डा. रणदीप गुलेरिया, पद्मविभूषण डा. बीके राव, डा.मिशेल लेवी (अमेरिका), डा.माइकल ओ लेरी (आस्ट्रेलिया), डा.रूपन आर्य (यूके), डा.क्वीरिनो पासिवोली (इटली), डा.लिलांथी सुबासिंघे (श्रीलंका) के व्याख्यानों को सभी विशेषज्ञों ने सराहा। शनिवार दोपहर बाद वैश्विक कांफ्रेंस का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी विदेशी डेलीगेट्स ने अपने मोबाइल में कांफ्रेंस की यादों को संजोया। रामनगर, बरेली और हिन्दुस्तान की यादों को समेटे सभी ने वैश्विक कांफ्रेंस के लिए एसआरएमएस मेडिकल कालेज, प्रबंधन और यहां के स्टाफ को बधाई दी और रामनगर से वापस हुए। चार दिवसीय वैश्विक कांफ्रेंस में दो सौ से ज्यादा व्याख्यान दिए गए।
वैश्विक कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग कमेटी के सेक्रेटरी और एस.आर.एम.एस. मेडिकल कालेज के रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.ललित सिंह ने बताया कि कांफ्रेंस का साइंटिफ प्रोग्राम रामनगर में आयोजित हुआ। इससे पहले “सेप्सिस” विषय की थीम पर 13 अक्टूबर को शुरू हुई इस वैश्विक कांफ्रेंस के पहले और दूसरे दिन का कार्यक्रम एसआरएमस मेडिकल कालेज में हुआ था। पहले दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की मौजूदगी में क्रिटिकल केयर रिव्यू कोर्स, हीमोडायनोमिक मानीटरिंग, मैकेनिकल वेंटीलेशन, प्वाइंट आफ केयर अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग केयर विषय पर पांच वर्कशाप आयोजित हुईं। क्रिटिकल केयर रिव्यू कोर्स के अलग अलग टापिक पर चार सत्रों में तीन दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। वैश्विक कांफ्रेंस का औपचारिक उद्घाटन दूसरे दिन 14 अक्टूबर को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फार हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष पद्मविभूषण डा. बीके राव, मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल से डा. जे.वी. दिवातिया और डा.प्रवीण अमीन, डा.मिशेल लेवी (अमेरिका), डा.रूपन आर्य (यूके), डा.क्वीरिनो पासिवोली (इटली), डा.माइकल ओ लेरी (आस्ट्रेलिया) और डा.लिलांथी सुबासिंघे (श्रीलंका) की मौजूदगी में एम्स नई दिल्ली के निदेशक पद्मश्री डा. रणदीप गुलेरिया ने किया।
इस मौके पर जेएनयू अस्पताल जयपुर से डॉ नरेंद्र रूंगटा, एआईसीसीएम के नेशनल प्रेसिडेंट डा.राजेश कुमार मिश्रा, पूर्व प्राचार्य और डीन सीएसजेयू कानपुर डा.एसके कटियार मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के डा.प्रवीण अमीन, सर गंगाराम हास्पिटल के डा. बनाम्बर रे, डा.जया कुरुविला, एएमयू के डा.सैयद मोइद अहमद, शांतिवेद आईएमएस आगरा की डा.दीप्तिमाला अग्रवाल, सिनर्जी प्लस हास्पिटल आगरा के डा.रणवीर त्यागी, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, वैश्विक कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग कमेटी के सह सचिव डा.राजीव टंडन और डा.गीता कार्की, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा.विमल भारद्वाज, डा.अनीस बेग, डा.गजेंद्र पाल सिंह, डा.निपुन अग्रवाल, डा.धीरज सक्सेना, डा.संजीव शर्मा, डा.मनोज गुप्ता, डा.मोहम्मद तारिक, एडिटर डा.पियूष कुमार, ट्रेजरार डा. यतिन मेहता मौजूद रहे।

fazal

यह भी देखें :-