Visitors have accessed this post 115 times.

कुरसंडा के गांव नगला काठ में घर-घर में विछी है बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों की चारपाई
नहीं थम रहा डेंगू का जोर दर्जनों मरीज आगरा में है भर्ती
आखिर कब जागेगा स्वास्थ्य विभाग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसंडा पर बने डेंगू वार्ड
कुरसंडा सादाबाद
कुरसंडा क्षेत्र में कई दिन से डेंगू तेज बुखार सर्दी जुखाम आदि के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रशासन मौन है आखिर क्या मंशा है प्रशासन की
कुरसंडा क्षेत्र में कई दिन से तेज बुखार डेंगू व जुकाम खांसी के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है नगला काठ में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं नगला काठ में घर-घर में तेज बुखार और डेंगू के मरीज पड़े हुए है मरीजों में देशराज सिंह 63 वर्ष राखी देवी 45 वर्ष कुसमा देवी 55 वर्ष मंजू देवी 50 वर्ष राधा देवी 38 वर्ष गुड्डी देवी 36 वर्ष सभी निवासी नगला काठ डैगू व तेज बुखार से पीड़ित है इन सभी का इलाज सादाबाद में चल रहा है कुरसंडा के गांव नगला काठ मे घर-घर में तेज बुखार और डेंगू से पीड़ितों की चारपाई पड़ी हुई है प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सभी मौन हैं प्रशासन द्वारा कुरसंडा ग्राम पंचायत में अभी तक कैंप लगाकर दवा का वितरण व ब्लड की जांच आदि का कार्य नहीं किया है तथा एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है क्या प्रशासन चाहता है कि पिछले वर्ष जैसे कुरसंडा में हालात बने अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो कुरसंडा क्षेत्र के हालत बिगड़ सकते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसंडा पर डेंगू बुखार के मरीजों को भर्ती करने की कोई व्यवस्था नहीं है ना हीं डेंगू आदि की जांच हो रही जिससे मरीज प्राइवेट इलाज व जांच कराने पर मजबूर है |

यह भी देखें :-