Visitors have accessed this post 102 times.
सिकंदराराऊ : रेलवे स्टेशन अगसौली के समीप सोमवार रात ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले आधार कार्ड से वृद्ध की शिनाख्त मानिकचंद माझी पुत्र केशो चंद्र माझी निवासी लक्खीपुर रामगढ़ जिला सराय बिहार के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मानिकचंद माझी 62 सोमवार रात ट्रेन में सवार हो कर अहमदाबाद से पटना जा रहे थे। रेलवे स्टेशन अगसौली के निकट वह यकायक ट्रेन से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लाइनमैन की सूचना पर चौकी प्रभारी कचौरा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कचौरा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह धामा ने बताया कि मृतक की जेब में भुज से अहमदाबाद और अहमदाबाद से पटना का टिकट मिला है। उसकी शिनाख्त आधार कार्ड के आधार पर कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी देखें :-