Visitors have accessed this post 234 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) टीम एवं श्रम विभाग टीम जनपद हाथरस द्वारा बाल श्रम व बाल भिक्षावृति की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर 6 नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार एवं शासन के प्राप्त निर्देशों के क्रम में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) टीम एवं श्रम विभाग टीम हाथरस द्वारा बाल श्रम व बाल भिक्षावृति की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर थाना कोतवाली सदर एवं थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड, बाजारों, दुकानों, होटल, औद्योगिक संस्थानों तथा उनके आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) टीम एवं श्रम विभाग टीम हाथरस द्वारा दुकानदारों, कारोबारियों एवं आमजनमानस को नाबालिक बच्चों से मजदूरी न कराने संबंधी दिशा-निर्देश दिए तथा बच्चों को शिक्षा के प्रति एवं मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । चेकिंग के दौरान 6 नाबालिग बच्चे बालश्रम करते पाये गये । जिन्हें रेस्क्यू कर बालश्रम से मुक्त कराकर चिकित्सा परीक्षण के उपरान्त सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया । सीडब्ल्यूसी द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । चेकिंग में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से उप निरीक्षक सोनू कुमार राजौरा, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार एवं श्रम विभाग हाथरस से श्रम अधिकारी श्री मोहम्मद आजम मय टीम मौजूद रहें ।