Visitors have accessed this post 58 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अगसौली पुलिस चौकी के पास रविवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार एंबुलेंस चालक था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व आरोपी चालक ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया गया।
राजेश कुमार पुत्र डोरीलाल निवासी गांव महामहिम सलावत नगर सिकंदराराऊ मोहनपुरा में एंबुलेंस चालक के पद पर तैनात था। वह रविवार की रात्रि 8:00 बजे करीब अपनी ड्यूटी करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही अगसौली पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर चौकी पुलिस पहुंच गई । पुलिस ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए गुर्जरों कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
यह भी देखें :-