breaking 1

Visitors have accessed this post 172 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कलां में 6 माह पहले 9 नामजद लोगों ने छेड़खानी व अश्लील हरकत की रिपोर्ट लिखाने थाने जाते समय पति पत्नी पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए ।घटना की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी एक महिला ने न्यायालय के आदेश पर अवनीश, श्यामू ,राहुल कुमार व परवेश पुत्रगढ़ वीरपाल सिंह एवं वीरपाल सिंह पुत्र ज्वाला सिंह, भगवान व गोपाल पुत्र रघुवंश , गोविंद व रामू पुत्र कुंवर बहादुर निवासीगढ़ गांव टीकरी कलां के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि अवनीश पुत्र वीरपाल सिंह काफी समय से पीड़िता के प्रति दुर्भावना एवं कुत्सित निगाह रखता था तथा आते जाते अश्लील हरकतें करता था। 13 जुलाई 2022 को 9:00 बजे रात्रि अवनीश पीड़िता के घर में अकेला देखकर घुस आया तथा पीड़िता से अश्लील छेड़छाड़ भी की तो विरोध पर पीड़िता का अवनीश से विवाद हो गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पति के घर आने पर की तथा पीड़िता के पति इसकी बाबत थाने पर रिपोर्ट करने के लिए पीड़िता को लेकर मोटरसाइकिल से चल दिए। इसकी पता लगते ही अवनीश अपने साथ वीरपाल सिंह, श्यामू ,राहुल व परवेश ,भगवान व गोपाल, गोविंद व रामू लाठी-डंडे, सरिया व अवैध तमंचा, पिस्टल लेकर रास्ते में पुराना प्राइमरी स्कूल के सामने स्थित चौक पर रात्रि 9:30 बजे एक राय होकर एकत्रित हो गए। जैसे ही पीड़िता के पति और पीड़िता उक्त चौक पर पहुंचे तो अवनीश ने अपने हाथ में ली हुई सरिया से महिला के पति के सिर पर जान से मारने की नीयत से प्रहार कर दिया। पीड़िता के पति मोटरसाइकिल से गिर गए। पीड़िता को जान से मारने की गोविंद व श्यामू ने पीड़िता के सिर पर डंडा मारा। परंतु पीड़िता द्वारा बचाव करने पर हाथ की हड्डी टूट गई तो उक्त लोगों ने पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की नीयत से खींचना प्रारंभ किया, शोर करने पर पीड़िता के परिवार के अमन , सुरजीत व अरुण भागकर वहां पहुंच गए तो उक्त लोगों ने नाजायज असलाहों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से एक बच्चे को भी गोली लग गई तो उक्त लोग पीड़िता व उसके पति को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए । पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण एवं रिपोर्ट हेतु थाना पहुंचे तो पीड़िता के पति तथा साथ गए देवर व जेठ को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में हिरासत में ले लिया तथा पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी सिकंदराराऊ पर कराया गया एवं गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । तत्पश्चात ठाकुर राम चंद्र मेमोरियल अस्पताल अलीगढ़ में इलाज चला। गंभीर चोट होने तथा परिजनों के जेल में जाने की वजह से पीड़िता घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकी थी। 6 सितंबर 2022 को पीड़िता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गई तो पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके चलते न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पीड़िता के पति की चोटों का उपचार अभी भी जिला कारागार अलीगढ़ में चल रहा है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

vinay

यह भी देखें :-