breaking 1

Visitors have accessed this post 187 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव मीरपुर के किसान ने फेसबुक पर ट्रैक्टर दिखाकर दो लाख बारह हजार रुपये जनसेवा केंद्र के माध्यम से ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने तीन नामजदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी बाल किशन पुत्र भूप सिंह ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उन्होंने फेसबुक पर एक स्वराज ट्रैक्टर बिक्री के लिए देखा था। इसकी कीमत 165000 रुपये थी। ट्रैक्टर देखने के बाद मोबाइल नंबर पर मेरे पुत्र परमजीत ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए बातचीत की। तो उक्त फोन पर योगेंद्र प्रसाद यादव निवासी बरनवाला जौनपुर से बात हुई। 165000 में ट्रैक्टर का सौदा होने के बाद योगेंद्र ने 71000 हजार रुपए जन सेवा केंद्र के माध्यम से खाते में डलवा लिए। उसके बाद रतन सिंह ने फोन करते हुए कहा कि मैं ट्रैक्टर चालक बोल रहा हूं। जिसे लेकर आ रहा हूं रास्ते में पैसे खत्म हो गए हैं आप उक्त रुपए इस पर डाल दो। उसके बाद अपने आप को आर्मी में सिपाही बताते हुए योगेंद्र कुमार ने अपना आधार कार्ड वगैरह उन्हें भेजते हुए बाकी पैसा अपने खाते में डलवाने के लिए कहा। जिसको लेकर 2 लाख 12000 रुपये जन सेवा केंद्र के माध्यम से उक्त आरोपियों ने अपने खातों में डलवा लिए। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

vinay

यह भी देखें :-