सिकंदराराऊ : जीटी रोड पर गांव इकबालपुर जाने वाले लिंक मार्ग पर गुरुवार शाम पैदल अपने घर जा रहे 51 वर्षीय किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव इकबालपुर निवासी किसान इस्लाम खान (51) पुत्र नवाब खान सिकंदराराऊ में डॉक्टर को दिखा कर पैदल अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने इस्लाम को टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। तत्काल उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें :-