सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाले 1 चोर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी की हुई एक वाशिंग मशीन (L.G. कम्पनी) बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रामप्यारी देवी पत्नी स्व. चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गंगागढी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 26.02.2023 की रात्रि में उनकी बहन का लड़का अनिल कुमार अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर चोरी कर ले गये है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने अनिल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम नीजरा थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोर की निशानदेही पर एक वाशिंग मशीन (L.G कम्पनी) बरामद की है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह उपनिरीक्षक रामनरेश, हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह , कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल हैं।

vinay

यह भी देखें :-