Visitors have accessed this post 33 times.
सिकंदराराऊ : नगर में 13 मार्च को होने जा रही भजन संध्या से पूर्व रविवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई और नयागंज, बड़ा बाजार, राठी चौराहा, नौरंगाबाद पश्चिमी, जीटी रोड से होती हुई कुंवर देवेंद्र यादव परिसर पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्याम भक्तों में खासा जोश दिखाई दिया । पूरा नगर भक्तिमय हो गया। गली मोहल्ले खाटू श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो उठे। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके निशान यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्त नीली, गुलाबी व पीली पताकाओं के साथ बाबा श्याम के जयकारे लगा रहे थे। बैंडबाजों के साथ बग्घी में बाबा श्याम की मूर्ति विराजित की गई थी। श्याम बाबा की भक्तों द्वारा जगह-जगह आरती उतारी गई।
इस अवसर पर विपिन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार राघव, विशाल वार्ष्णेय, शिवम माहेश्वरी, वितुल वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, इंद्रदेव पालीवाल, योगेश वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, मोनू बजाज, हिमांशु वार्ष्णेय, कृतांक वार्ष्णेय, सौरभ कोहली, करन, सोहित माहेश्वरी, सुधांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-