Visitors have accessed this post 32 times.

 पुरदिलनगर : माता ललिता देवी के मंदिर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जल सेवा कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुर्दिलनगर में मंगलवार को माता ललिता देवी के मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया।मेले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर पर आने वाले भक्तों के लिए जल सेवा कर एवं प्रसाद वितरण कर पुण्य का लाभ प्राप्त कर किया जा रहा हैं। जिसके क्रम में आज भक्तों के द्वारा जल सेवा के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि माता रानी के भक्तों की सेवा करने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है तथा माता रानी सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। हम सभी लोगों को मंदिर पर आने जाने वाले भक्तों की हर संभव सेवा करनी चाहिए। मेले में भक्तों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से विष्णु वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, दिनेश कुमार स्नेही, राहुल कुमार, बॉबी कुशवाह, जयंत आर्य, आयुष राजौरिया, सुमित कुमार, पीयूष गुप्ता, नारायण कुशवाहा, कृष्ण कांत आर्य , उदय कुमार, संजय कुशवाहा, आयुष गुप्ता, बरूण राठौड़, दुगैश नागर, सुधांशु आर्य, रमन कुशवाहा, अमन नागर आदि लोग मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-