Visitors have accessed this post 86 times.
सिकंदराराऊ : डीएम अर्चना वर्मा ने सिकंदराराऊ विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही पर लेखाकार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों व मनरेगा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, सर्विस बुक, जीपीएफ बुक, अनुदान पंजिका आदि का अवलोकन किया। इस दौरान लेखाकार पुरुषोत्तर कुमार द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक न किये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने ब्लॉक के मीटिंग हॉल में ग्राम प्रधानों के साथ विकास योजनाओं को लेकर संवाद किया। इसमें ग्राम प्रधानों से ग्रामों में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली गयी। समीक्षा बैठक के बाद जिला अधिकारी ने गांव पिपलगंवा जा कर पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया की मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है जिसको लेकर उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त चेतावनी दी।
तदुपरांत डीएम अर्चना वर्मा ने ग्राम पंचायत महामई सलावत नगर स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर संरक्षित पशुओं हेतु चारा पीने के लिए पानी एवं उनके बैठने हेतु छाया का उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। वहीं नर मादा पशुओं को अलग-अलग रखने तथा उनके चारे के लिए कोठरी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव से कहा कि बीमार पशुओं की जानकारी तुरंत पशु चिकित्सक को दें। जिनका उपचार यहां नहीं होने पर उनको उपचार के लिए मथुरा भेजा जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रुप से मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिका री सिकंदराराऊ तथा खंड विकास अधिकारी हसायन आदि मौजूद थे।
यह भी देखें :-