breaking 1

Visitors have accessed this post 16 times.

सहपऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत चमरपुरा के मजरा गढ़ी रुस्तम में एक बारह वर्षीय छात्र की बुधवार दोपहर नहर में डूबने से मौत हो गयी। बालक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव के पास से गुजरने वाली नहर में नहाने गया था। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब, गढ़ी रुस्तम में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षा मित्र स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे, उन्होने जब बालक के शव को नहर में तैरते देखा और उसे बाहर निकाला, जिसकी पहचान गढ़ी रुस्तम निवासी बारह वर्षीय रीशु खां पुत्र इकबाल खां के रूप में की गई। बारह वर्षीय रीशु गांव रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल की कक्षा दो का छात्र था। रोजाना की भांति बुधवार की सुबह स्कूल पढ़ने गया था। छुट्टी होने के बाद घर आकर उसने अपना स्कूल बैग रखा और दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने चला गया। नहाने नहाते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसको डूबता देख उसके साथ के बच्चे गांव भाग आये। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था |

INPUT – AKHILESH VARSHNEY