Visitors have accessed this post 20 times.

सादाबाद पुलिस द्वारा गुरूवार को चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक अपराध गोविंद सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान शिवराम पुत्र सुरेश चन्द निवासी कुरसन्डा थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल टीवीएस स्पोर्ट संख्या यूपी 86 एच 2860 बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल 16 मई को जैन पैलेस, थाना सादाबाद क्षेत्र से चोरी की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अपराध गोविन्द सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, कांस्टेबल आशीष चौधरी,.प्रवीन कुमार आदि थे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY