breaking 1

सिकंदराराऊ : नगर के एक मोहल्ले में आरोपितों ने मां बेटी के साथ मारपीट की तथा बेटी को जमीन पर गिरा कर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि पीड़िता नगर के मोहल्ला नगला शीशगर थाना सिकंदराराऊ की निवासी है। 18 मई रात्रि 9:30 बजे मोहल्ले के ही आरोपित कबीर पुत्र कफील , कपिल पुत्र रफीक, हदीश पुत्र रफीक , रजिया पत्नी कपिल सभी लोग एक राय मशवरा होकर अपने हाथों में लाठी-डंडे सरिया लेकर घर में घुस आए और आते ही गंदी गंदी गालियां देने लगे पीड़िता की मां नाहिद व उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपितों ने मां बेटी को लात घूंसा व लाठी ,डंडा, सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया । आरोपितों ने पीड़िता को पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और उसके सारे कपड़े फाड़ दिए तथा उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की। जब पीड़िता की मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी मां के साथ मारपीट की। जिससे वे दोनों घायल हो गई । पीड़िता का छोटा भाई मौके पर मौजूद था। आरोपित पहले ही पीड़िता के परिवारीजनों के साथ मारपीट कर चुके हैं । अभियुक्त गण दबंग किस्म के लोग हैं। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। आरोपित रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।

vinay