Visitors have accessed this post 39 times.
आपको बता दें कुशल पाल उर्फ़ रवि पुत्र सत्यवीर सिंह व विशाल पुत्र सुरेश पाल उर्फ़ मल्ल निवासी बिजाहरी थाना सासनी जनपद हाथरस जो कि बजाज इंश्योरेंस कम्पनी में कार्य कर शाम घर बापस लौट रहे थे। जैसे ही बरसे के निकट तेज रफ्तार केंटर गाड़ी ने बाइक सवार को रोंद दिया जिससे गंभीर अवस्था में घायल होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान कुशल पाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा विशाल के गंभीर फेक्चर होने अलीगढ़ रेफर कर दिया जिसका उपचार चल रहा है गाँव में घटना सुन कर शोक की लहर। पुलिस ने पंचनामा करवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा.। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाने में तहरीर के आधार पर पुलिस ने केंटर गाड़ी मोके से भाग जाने पर नंबर के आधार पर पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
INPUT – DEV PRAKASH