Visitors have accessed this post 14 times.
सिकंदराराऊ : रविवार की रात्रि 9:00 बजे हाथरस रोड स्थित गांव बरामई के मोड़ पर बोलेरो कार ने गांव की ओर जा रहे 2 लोगों को रोंद डाला। जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है ।
भंवरपाल सिंह 54 वर्ष पुत्र चंदन सिंह एवं राजवीर सिंह 53 वर्ष पुत्र गुरदयाल निवासी गण गांव बरामई सब्जी खरीद कर पैदल अपने घर वापस लौट रहे थे । जैसे ही गांव बरामई के मोड़ पर पहुंचे तभी हाथरस की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। भंवर पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिससे वहां हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मृतक का शव एवं घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टर ने भंवर पाल को मृत घोषित कर दिया और राजवीर सिंह को उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।