सिकंदराराऊ : कासगंज रोड पर एक अनियंत्रित गति से आ रही बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कस्बा पुरदिलनगर निवासी नवीन पुत्र नेत्रपाल उम्र 30 वर्ष बाइक द्वारा कासगंज रोड पर जा रहा था जैसे ही ममता धर्म कांटे के पास पहुंचा तो एक बोलेरो ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।