breaking 1

सिकंदराराऊ : सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शव को जमीन पर रखे जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सीएमओ को 3 दिन के अंदर घटना की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके रिपोर्ट देने के निर्देश के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और उसी को लेकर सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी ने घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनुराग सिंह फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजहंस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक उनके वेतन की निकासी पर रोक लगा दी है। वहीं उक्त घटना के लिए मुख्य रूप से 108 एंबुलेंस चालकों को दोषी बताया गया है। जिन्होंने एंबुलेंस में स्ट्रेचर होने के बाद भी मृतक के शव को आनन-फानन में बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर के फर्श पर रख दिया था। जिसको लेकर 108 एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए संचालक को उक्त घटना से अवगत करा दिया गया है। वहीं ट्रामा सेंटर पर तीन स्ट्रेचर तथा एक व्हील चेयर मौजूद है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि गत दिनों घायल युवक को टोल प्लाजा की एंबुलेंस 1033 लेकर सीएचसी पर आई थी। जिसको लेकर सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक टीम द्वारा गम्भीर घायल का उपचार करने के बाद उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था। इसी दौरान एंबुलेंस 108 में दिल का दौरा पड़ने के चलते युवक की मौत हो गई थी। जिसके शव को लापरवाही दिखाते हुए एंबुलेंस चालकों द्वारा स्ट्रेचर पर ना रखकर ट्रामा सेंटर के फर्श पर रख दिया था। उसी दौरान मौजूद चिकित्सकीय टीम ने मृतक के शव को फर्स से उठाकर स्ट्रेचर पर रखा और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

vinay

यह भी देखें :-