Visitors have accessed this post 14 times.

सादाबाद : गांव गढ़ सानी मलपुरा जनपद आगरा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह ने सादाबाद कोतवाली में धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है,रिपोर्ट में सुनील पुत्र राजपाल राजपाल पुत्र लाल सिंह, उषा पत्नी राजपाल, हरिओम पुत्र लाल सिंह और सुशील पुत्र राजपाल निवासी सरोठ सादाबाद कोतवाली जनपद हाथरस को नामजद किया गया है,रिपोर्ट में महेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बेटी मधु की शादी करीब 8 साल पहले सुनील कुमार पुत्र राजपाल निवासी गांव सरोठ थाना सादाबाद जिला हाथरस के साथ हुई थी, जिससे 2 पुत्री व एक पुत्र हैं। घटना दिनांक 23 मार्च 2023 समय करीब 7:00 बजे सुबह की है। ग्राम सरोठ में उसकी पुत्री के घर पर गला घोटकर नामजदों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-