सिकंदराराऊ : चकरोड के नाम पर पशु बांधने के स्थान पर कब्जा करने के प्रयास को लेकर पीड़ित सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई है।
गांव टटी डांडिया निवासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने शिकायती पत्र में कहा है कि पीड़ित का मकान गांव टटी डंडिया में खेत खसरा संख्या 363 व 364 के किनारे स्थित है। जिसके बीच में चकरोड बताया जाता है, जो खेत मालिकान द्वारा दवा लिया गया है। चकरोड की आड़ में पीड़ित के पशु बांधने के स्थान पर विपिन उर्फ करुआ ने अपनी दीवार तोड़ कर कब्जे का प्रयास किया था जिसके संबंध में पीड़ित के भाई उमेश द्वारा अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 20 मई को पुनः विपिन ने पूरा दरवाजा बनाने का प्रयास किया तथा मेरी पशु बांधने की जमीन पर कब्जा कर रहा है । अतः राजस्व विभाग की टीम गठित कर स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त स्थान पर चकरोड की सही-सही पैमाइश कराई जाए।

vinay

यह भी देखें :-