Visitors have accessed this post 22 times.
सिकंदराराऊ : ग्राम पंचायत गोपी के गाँव चाँदपुर में पहली बार हुआ विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम को 11000 रुपये तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया । टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। सेमी फ़ाइनल में बमनौई , कीरतपुर, सिकन्दराराऊ व चाँदपुर को जगह मिली । फ़ाइनल में चाँदपुर और कीरतपुर को जगह मिली। जिसमें कीरतपुर ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसी बीच चाँदपुर ने अपने 12 ओवर में 145 का विशाल स्कोर किया और कीरतपुर ने 10 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। चाँदपुर ने 53 रन से यह शानदार जीत अपने नाम की। जिसमें मैन ऑफ दी सीरीज व मैन ऑफ दी मैच प्रसून रहे ।
चांदपुर की टीम में आदित्य, कन्हैया, अक्षय,अर्पित,बृजेश,अंकित वसीम,धीरज,लवकुश, प्रसून, फिजान आज खिलाड़ी शामिल थे। आयोजन कमेटी के कमेटी अध्यक्ष मोहित ने कहा कि इस वर्ष की भांति अब हर वर्ष चांदपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। पहली बार का आयोजन बेहद सफल रहा है।
इस अवसर पर कमेटी मेंबर नितिन पचौरी , देवदत्त , विकास , अर्पित , अंश , लोकेन्द्र सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी देखें :-