आज दिनांक 25.05.2023 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नं0-UP 86 AB 8674, चेचिंस नं0- MBLHAW093KHJ15469 व इंजन नं0- HA10AGKHJ59318 बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि उसने मोटरसाइकिल दिनांक 23.05.2023 को हरी हॉस्पीटल, थाना सादाबाद क्षेत्र से चोरी की थी ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
रोहित कुमार पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी बहरदोई थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

बरामदगी का विवरण-
एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नं0-UP 86 AB 8674 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–
1- प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2- उ0नि0 श्री दिनेश सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3- है0का0 447 मनीष पंवार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4- है0का0 472 जुगल किशोर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-