Visitors have accessed this post 69 times.

सिकंदराराऊ : अलीगढ़ कानपुर हाईवे स्थित अकरावाद के पास कीरतपुर पर बनाये गए टोल प्लाजा को गलत ढंग से प्रारम्भ कराये जाने से सिकंदराराऊ के व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने रोष जताया है और तत्काल उस पर रोक लगाने की उच्च अधिकारियों से मांग की।
उन्होंने स्थानीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर एव अलीगढ़ स्थानीय निकाय एमएलसी ऋषिपाल सिंह एवं स्नातक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह से इस ओर विशेष ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा है कि पहले तो कंपनी ने समय से ढाई साल बाद सड़क निर्माण किया। उसका खामियाजा स्थानीय जनता ने उठाया है तथा जब तक पुल और सड़क पूरा न हो जाये तब तक कोई टोल न बसूला जाए एवं उसके बाद भी कम से कम एक साल तक कंपनी से बसूला जाये।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उन्हे लकबाग्रस्त होने की हालात में ही आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।

vinay

यह भी देखें :-