Visitors have accessed this post 17 times.

सादाबाद : शुक्रवार दोपहर को गांव नगला सुखराम निवासी चालीस वर्षीय ब्रहृम प्रकाश शर्मा की गांव लोधई से जमौ के लिए जाने वाले मार्ग पर किसी अज्ञात टक्कर लगने से मौत हो गई । उसकी मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव नगला सुखराम निवासी राम किशन का चालीस वर्षीय पुत्र ब्रहृम प्रकाश गांवों फेरी लगाकर ताला बेचने को काम करता था। शुक्रवार को दोपहर वह गांव लोधई के आस-पास के गांवों में ताला बेचकर साइकिल से गांव लौट रहा था । जैसी ही उसकी साइकिल लोधई से गांव जमौं के ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शाम के लगभग चार बजे जब किसी राहगीर की नजर उस पड़ी तो उसने लोधई के ग्रामीणों को इस हादसे के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने इसके सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भीड़ में से किसी ने उसकी शिनाख्त उक्त गांव निवासी के रूप में की। मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए । इसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए। वहां से उसे आगरा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसे पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को रोते बिलखते छोड़ा है। मृतक की मां एवं पत्नी रो-रोकर बार-बार बेहोश हो रही थी।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY 

 

यह भी देखें :-