सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसका नाम गो वंश अधिनियम के एक मामले में प्रकाश में आया था ।
बता दें कि 28 अक्टूबर 2022 को उपनिरीक्षक अब्दुल हासिम पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की चेकिंग के लिए बस स्टैंड सिकंदराराऊ पर सक्रिय थे । उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि एटा की तरफ से ट्रक संख्या आरजे 4026 में अवैध रूप से गोवंश भरकर आ रहे हैं तो पुलिस बल द्वारा रेलवे फाटक से एटा की तरफ चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ समय बाद ट्रक आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने टोर्च की रोशनी से ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक चालक ने पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से ट्रक पुलिस के ऊपर चलाने का प्रयास किया जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गऐ। अपने आप को गिरा हुआ देखकर ट्रक से तीन व्यक्ति उतर कर भागे और तीनों ने पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से सीधे फायर किए। जिससे पुलिसकर्मी बच गये। अंधेरे का लाभ उठाकर तीनों मौके से फरार हो गये थे। ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें 30 गोवंश बरामद हुए थे। जिन्हें महामई सलावत नगर गौशाला में छोड़ा गया था। इसके आधार पर थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के आधार पर उक्त मुकदमे में नाजिम खान पुत्र छिद्दा निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला संभल का नाम प्रकाश में आया था । जिसे कोतवाली पुलिस ने 4 जून 2023 को नगला डुकरिया बंबा के पास अगसौली पुलिस चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI