सिकंदराराऊ : तहसील सभागार में जिला अधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस अवसर पर सभी विभागों के जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में जिले व तहसील परिसरों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। समाधान दिवस के आयोजन पर जिले स्तर एवं तहसील स्तरीय आला अधिकारी मौजूद रहते हैं। जनता के द्वारा आई हुई समस्याओं को सुनते हैं और निस्तारण भी करते हैं। 1 जुलाई को सिकंदराराऊ तहसील परिसर के सभागार हॉल में जिला अधिकारी अर्चना वर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया और कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित आला अधिकारियों को आदेश दिए।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-