breaking 1

सादाबाद : तहसील में तबादला एक्सप्रेस चली। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, विद्युत एक्सईएन और सब रजिस्ट्रार दफ्तर के कनिष्ठ सहायक निबंधन का तबादला कर दिया गया। विद्युत एक्सईएन आशीष कुमार का तबादला पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. में किया गया है, जबकि खंड विकास अधिकारी रीता सिंह का स्थानातंरण हरदोई ब्लाक के लिए किया गया हैै। वहीं, सब रजिस्ट्रार दफ्तर के कनिष्ठ सहायक निबंधन रामवीर सिंह का तबादला अलीगढ़ के लिए हुआ है। वहीं, सादाबाद की तहसीलदार कीर्ति चौधरी का तबादला सासनी के कर दिया गया। उनके स्थान पर सिकंदराराऊ के तहसीलदार अनिल कुमार सिंह को सादाबाद का तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा सादाबाद के नायब तहसीलदार अजय संतोषी को सिकंदराराऊ का नायब तहसीलदार बनाया गया है। उनके स्थान पर यहां सिकंदराराऊ के नायब तहसीलदार सतेंद्र कुमार को भेजा गया है। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी लवकेश संेगर का तबादला सादाबाद से हाथरस ब्लाक के लिए किया गया है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-