सादाबाद : तत्कालीन जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के बाद भी सादाबाद ब्लाक के गांव मीरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की टूटी हुई बाउंड्री वॉल को ठीक नहीं कराया गया, जबकि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्व में ही पूर्ण हो चुकी है। विद्यालय में बाउंड्री वॉल का निर्माण न होने से आवारा जानवर विद्यालय परिसर के अंदर घुस रहे हैं, इससे बच्चों की जान को भी खतरा बना हुआ है। वहीं, इसी विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी स्थित है।
गौरतलब हो कि तत्कालीन जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा गांव मीरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था, तब डीएम ने बाउंड्री वॉल बनवाने और स्कूल के बीच से अवैध रास्ता बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन इन निर्देशों पर स्थानीय अधिकारियों ने अमल नहीं किया। यही नहीं, बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए टेंडर निकाले जाने के बाद बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं किया गया। ऐसे में अब, जब स्कूल खुल चुके हैं तो फिर से स्कूल में विद्यार्थियों की जान को खतरा बना हुआ है, क्योंकि बाउंड्रीवॉल टूटी होने की वजह से कई बार आवारा जानवर भी स्कूल में घुस आए हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने दीवार क्षतिग्रस्त होने की वजह से विद्यालय के बीच से ही आवागमन का रास्ता बना लिया है। यही नहीं, विद्यालय के निकट बनी पोखर का पानी भी बारिश के दिनों में हिलोंरे मारने लगता है और पोखर का काफी पानी स्कूल परिसर में घुस जाता है, जिससे जलीय जीव भी विद्यालय के अंदर घुस आते हैं। सूत्रों की मानें तो तीन माह पहले ब्लाक सादाबाद द्वारा 155 मीटर बाउंड्रीवॉल के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन आज तक कोई कार्य मौके पर शुरू नहीं हो सका है। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक ने बताया कि कई बार ब्लाक कार्यालय पर क्षतिग्रस्त दीवार के निर्माण के लिए गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो सका है। इस विद्यालय में तीन गांव के बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं, लेकिन विद्यालय समस्या और संसाधन के अभाव में जूझ रहा है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि समस्या उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन वह उक्त समस्या के समाधान के लिए ब्लाक के अधिकारियों से बात करेंगे और समस्या का समाधान कराएंगे

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-