हसायन : कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग स्थिति गांव छीतूपुर हरीनगर व पिछौंती के बीच स्थित एसएनबी ईट उद्योग ईट भट्टा के निकट नगला रति की तरफ से आ रहे एक डग्गेमार टैम्पों की टक्कर से बाइक सवार भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तैनात क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई।घटना के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का कैश काउंटर पर तैनात लिपिक व एटीएम रक्षक घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बागला के लिए रैफर कर दिया।कस्बा के मुख्य बाजार स्थिति मोहल्ला किशन भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तैनात
हरिओम कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात थे।वह रविवार को अवकाश होने के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कार्यरत तैनात कैश काउंटर पर तैनात लिपिक आयुष कुमार अग्रवाल के अलावा शाखा प्रबंधक सर्वेन्द्र कुमार यादव के साथ बैंकिंग का कार्य समाप्त कर नगला रति के लिए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बंद कर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर स्थापित एटीएम रक्षक सिक्योरिटी गार्ड हरिवंश निवासी बनवारीपुर के साथ नगला रति के लिए हीरो होंडा हंक बाइक संख्या डीएल नौ एस डब्ल्यू 6409 से जा रहे थे।भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड रक्षक हरवंश प्रतिदिन की तरह नगला रति रेलवे स्टेशन के लिए छोडने जाते समय नगला रति के लिए छोडने जा रहा था। तभी गांव हरीनगर छीतूपुर व पिछौंती के बीच नगला रति हसायन मार्ग स्थिति एसएनबी ईट उद्योग ईट भट्टा के निकट नगला रति से सवारियों को भरकर हसायन की ओर आ रहे डग्गेमार वाहन थ्री ब्हीलर तिपहिया ओटो टैम्पों संख्या यूपी 82 टी 1169 की तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार बैंक कर्मियों की बाइक में भिंडत होने के दौरान तीनों बाइक सवार बाइक से उछटकर सड़क पर गिर गए।घटना के दौरान ईट भट्टा पर कार्य कर रहे मजदूरों व ठेकेदार मुनीम के द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली में तैनात प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज गौतम को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल व मृतक को हाथरस भेज दिया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष धीरज गौतम का कहना है कि एक डग्गेमार ओटो टैम्पों की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो बैंक कर्मियों के अलावा एटीएम पर तैनात गार्ड रक्षक घायल हो गया है। बताया जाता है कि एक बैंक कर्मी की मौत हो गई है।

INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-