सहपऊ : कस्बा निवासी गो सेवक सुनील भारद्वाज की रोड हादसे में मौत हो जाने के बाद कस्बा के युवा वर्ग ने उनको मोमबत्ती जला कर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस मौके पर अमित ओझा, अरूण शर्मा आदि ने कहा कि जिस भाव के साथ नि:स्वार्थ भावना के साथ सुनील ने गायों की सेवा की वह अपने आप में अ​​द्वितीय है । उनको अपने शरीर कोई चिंता नहीं थी। उनको जिस समय किसी गाय की बीमार अथवा घायल होने की सूचना मिली वह उसी समय उस स्थान पर जाते और गाय को दवा आदि देते थे। उनकी अंतिम इच्छा थी कि सभी मिलकर एक जेसीबी का प्रबंध करें जिससे गाय की मौत के बाद उसके शव का जंगली जानवर नहीं खा सके । उसे अतिशीघ्र जमीन में दफन कर दिया जाए । गाय के मौत के बाद जब किसी जेसीबी को उसे जमीन में गाड़ने के लिए बुलाया जाता था तो पहले वह आनाकानी करता इसके बाद आने में काफी देर लग जाती थी । जब जेसीबी आने में देर करती तो उनको हृदय को काफी दुख होता था । इस मौके पर अमित शर्मा , मुन्ना लाल शर्मा , आकाश , मोनू आदि मौजूद थे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-