सिकंदराराऊ : पुलिस को देख कर भाग रहे एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक रामपाल सिंह व उप निरीक्षक अरविंद सिंह हमराह पुलिसकर्मियों के साथ आर्यावर्त बैंक के पास गांव रतिभानपुर में चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से रतिभानपुर से बैंक की तरफ सर्विस रोड पर आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर एकदम सकपका गया और चेकिंग पॉइंट से करीब 20 कदम पीछे से ही मोटरसाइकिल को मोड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम को बदमाश होने का शक होने पर उसको रोकने व टोकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका तो पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चेकिंग स्थान से करीब 40 कदम की दूरी पर सर्विस रोड पर रतिभानपुर की तरफ उस व्यक्ति को मय मोटरसाइकिल के पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है जिसको वह सिकंदराराऊ ले जा रहा था। इसलिए पुलिस को देखकर बचकर भाग रहा था। उक्त मोटरसाइकिल उसने अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र से चोरी की है और अपना नाम प्रदीप पुत्र उदयवीर सिंह यादव निवासी गांव रतिभानपुर थाना सिकंदराराऊ बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-