सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम आई फ्लू जैसे वायरल का इलाज कर रही है। आजकल चल रहा आई फ्लू एक वायरल है।जिसने लगभग सभी लोगों को घेर लिया है। लोगों को आंखों में दर्द, जलन और खुजली के साथ आंखों में सूजन भी आ जाती है । जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया कि आई फ्लू वायरल लगभग सभी जगह फैला हुआ है। परंतु इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। समय से उपचार लें और आंखों को साफ पानी से धोएं और धूप में ना निकलें l इसका इलाज सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है । वहीं डॉक्टर ने आई फ्लू के लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि आंखों में पानी आना शुरू हो जाता है व खुजली होती है । फिर सूजन होने के साथ-साथ आंख में लालपन आ जाता है। परंतु इस आई फ्लू नामक वायरल का अगर समय पर इलाज हो तो किसी प्रकार की घबराने की बात नहीं है l
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर ने बताया सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरी तरह मुस्तैदी से आई फ्लू के खिलाफ मरीजों को उपचार दे रहे हैं l डॉक्टर ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग 5 से 6 दर्जन मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-