सिकंदराराऊ : से गांव वापस जा रहे बाइक सवारों को पुरानी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने रोककर मारपीट करके घायल कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दी है। घटना की रिपोर्ट चार नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सोनू माहेश्वरी पुत्र संजय माहेश्वरी निवासी गांव पोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जुलाई को शाम 6 बजे पीड़ित एवं ईशान माहेश्वरी, अर्पित महेश्वरी पुत्र रिंकू माहेश्वरी बाइक पर सवार होकर सिकंदराराऊ से वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में पोरा वाली नहर के पास पहुंचते ही काले रंग की वैगनआर कार में सवार समोज यादव व रजनीश पुत्र मोहन सिंह, राजकुमार पुत्र तेजवीर निवासी गांव नगला कुटैरा मढैया एवं बब्बू निवासी गांव खेमगढी थाना सिकंदराराऊ एवं दो अज्ञात बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित की मोटरसाइकिल रुकवाली और गाली गलौज करते हुए लात घूँसों तथा लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया । ईशान ने पीड़ित को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट करके घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी है। आरोपितों ने ईशान का मोबाइल भी जमीन में मार कर तोड़ दिया।

यह भी देखें :-