सिकंदराराऊ : बुधवार की देर रात एसडीओ आफताब आलम ने अपनी टीम के साथ सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोटा समेत कई अन्य जगह बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी की जिससे बिजली चोरों में अफरा तफरी मच गई।
एसडीओ आफताब आलम ने बताया सिकंदराराऊ में ओवरलोडिंग हो जाने की वजह से लगातार फॉल्ट होते हैं और लाइट सुचारू रूप से नहीं चल पाती है । आज चेकिंग अभियान चलाया गया। लोग अवैध रूप से कटिया डालकर चोरी कर रहे हैं। जिसकी वजह से ओवरलोड हो रहा है। उनके विरुद्ध छापेमारी कर सिकंदराराऊ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। एसडीओ आफताब आलम ने बिजली चोरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी देखें :-