सिकंदराराऊ : थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।
सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र का गांव पहाड़पुर जो कि अलीगढ़ रोड पर स्थित है गांव में निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले । दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं लड़ाई को देख मौके पर पड़ोसी इकट्ठा हो गये । कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी बताते हुए लड़ाई की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर डाक्टरी परीक्षण कराकर उचित वैधानिक कार्रवाई की।
INPUT – VINAT CHATURVEDI
यह भी देखें :-