सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने दो गौकश गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं। जिनके कब्जे से 7 कुंतल गोमांस, दो छुरे, 3 रस्सी एवं 1 किलो 100 ग्राम नशीला पाउडर एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा 7500 रुपये बरामद किए हैं ।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय के निर्देशन एवं क्षेत्रधिकारी डॉ आनंद कुमार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भ्रमण चेकिंग में पंत चौराहे पर पहुंचे तो लोगों द्वारा सूचना दी गई कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित गांव बिलार के पास पेट्रोल पंप से पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई है। जिसमें गोमांस भरा हुआ है तथा दो व्यक्ति उसके अंदर फंसे हुए हैं। सूचना पाकर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी पड़ी थी, जिसमें गौ मांस के बड़े-बड़े टुकड़े भरे हुए थे तथा दो व्यक्ति गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाल कर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम सुमित जाटव पुत्र सुनील निवासी रघुवीर एनक्लेव थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद एवं परवेज तोमर पुत्र उम्मेद अली निवासी शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बताए। गाड़ी के अंदर भरे मांस के बारे में पूछा गया तो दोनों ने एक स्वर में बताया कि वे लोग आवारा गोवंश को पड़कर काट देते हैं और उनका मांस इसी गाड़ी में भरकर दिल्ली गाजियाबाद आदि जगह पर ले जाकर बेज देते हैं। बरामद गौमांस दोनों ने मिलकर भार्गव कस्बा के पास आवारा गोवंशों को काटकर गाड़ी में भर लिया था तथा बचने के लिए सीलमपुर दिल्ली जा रहे थे कि तेज रफ्तार होने के कारण अचानक सामने से आई नीलगाय को बचाते हुए उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और वह गाड़ी के अंदर फस गए। उन लोगों के पास नशीला पाउडर डायजापाम भी मिला जिसे वे आटे में मिलाकर गोवंश को खिला देते हैं। जिससे गोवंश बेहोश हो जाते हैं और वह उन्हें आसानी से कटकर मांस तैयार कर लेते हैं और मौका लगने पर नशा करने वालों को बेच भी देते हैं। जिससे धन कमाते हैं । अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि इन रस्सियों से बांधकर इन्हीं छुरियों से गोवंश को काटते हैं। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत सुमित जाटव एवं परवेज तौमर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अहमद हसन एवं अमन पाल, धर्मेंद्र गिरी, राहुल कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-