सिकंदराराऊ के गांव नगला विजन निवासी कमलेश यादव ने अधिकारियों पर काम न करने और गांव के प्रधान पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
गांव नगला विजन की कमलेश देवी न्याय न मिलने को लेकर अपनी वृद्ध मां के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठी। महिला से बात की तो बताया कि दबंगों द्वारा एक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है। परंतु पूर्व में शिकायत करने के बावजूद दबंगों से वह रास्ता खाली नहीं कराया गया है। बार-बार मैं और मेरी बूढ़ी मां को तहसील परिसर का चक्कर लगा रही हूँ । परंतु कोई भी सुनने को तैयार नहीं है । लगातार चक्कर लगाने के बावजूद न्याय न मिलने पर कमलेश देवी ने तहसील परिसर में अपनी बूढ़ी मां के साथ धरने पर बैठ गई और बताया दबंगों से जगह को अगर नहीं खाली कराया गया तो मैं अनशन पर बैठी रहूंगी।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-