सिकंदराराऊ : मथुरा से राया जा रहे एक युवक का बैग ट्रेन में छूट गया। जिसे आरपीएफ की मदद से सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर स्टाफ द्वारा उतार लिया गया। बैग प्राप्त करने के बाद युवक ने आरपीएफ एवं स्टेशन मास्टर की सराहना की।
विशाल भानुशाली पुत्र मेघजी भानुशाली गुरुवार को ट्रेन संख्या 05424 से राया के लिए यात्रा कर रहा था। वह जल्दबाजी में अपना बैग ट्रेन में ही छोड़कर उतर गया। बैग में भगवान की पोशाक आदि सामान रखा हुआ था। जैसे ही ट्रेन से उतरने के बाद उसे बैग छूटने का आभास हुआ तो उसने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। इसके बाद उसका सामान सिकंदराराव रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया और विशाल को सूचना दी गई तत्पश्चात विशाल ने सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक दयाराम मीणा एवं आरपीएफ कांस्टेबल महेश कुमार मीणा से अपना बैग प्राप्त कर लिया। बैग प्राप्त करने के बाद उसने उनकी सराहना की और आभार प्रकट किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-