Visitors have accessed this post 45 times.

हाथरस : गणेश सिटी स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल में यूनिट टैस्ट – एक की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षा परिणाम वितरित किया गया और प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पांच विद्यार्थियों का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख कर और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया जिस पर बच्चों ने अपने शिक्षकों से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आश्वस्त किया।
कक्षा तीन से आठ तक सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले बीस बच्चों को विद्यालय थिएटर में विद्यालय प्रशासन ने मूवी दिखाने की व्यवस्था की और उन सभी बच्चों के अभिभावकों को एक दिन पहले ही सूचना दे कर बच्चों को समय से विद्यालय भेजने के लिए कहा गया। बच्चों संग शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया और सभी को मूवी दिखाई गयी जिसमें सभी ने मस्ती की। मूवी देखने का जोश इतना था कि शिक्षक तथा सभी बच्चे समय पूर्व ही थिएटर में आकर अपनी सीट पर बैठ गए।
विद्यालय के शैक्षिक कोऑर्डिनेटर श्री हरेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को कठिन मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करना बाकी है अभी तो सिर्फ फिल्म का ट्रेलर है उन्होंने कहा कि विनायक परिवार को हाथरस शहर में ही नहीं आस पास भी वो कर दिखाना है जो आज तक शिक्षा के क्षेत्र में किसी ने सोचा नही हो और आज ये संकेत मिल रहे हैं कि हमारा विनायक परिवार कर सकता है।
विद्यालय चैयरमैन श्री के के चौधरी ने सभी बच्चों को आश्वस्त किया कि आगे भी इसी तरह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों के लिए विद्यालय प्रशासन इस तरह के अयोजन करता रहेगा ।
सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों में अध्ययन राघव, नील कुमार, वंश अग्रवाल, सान्या कुमारी, प्रतिष्ठा, निष्ठा, विनायक आदि रहे।