कस्बा मुरसान के रेलवे स्टेशन के सामने माधव स्वीट्स एंड नमकीन की दुकान पर कल दिन रात शिफ्ट कर में चार युवक एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। और अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बताने लगे। वही दुकानदार को शक होने पर दुकानदार ने अपने अन्य मिलने वाले लोगों को बुलाया। और वही पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया और एक युवक वहां से मौका पाकर फरार हो गया। वीरपाल सिंह s/o रामेश्वर ग्राम खुटीपुरी थाना मुरसान ने तहरीर देते हुए बताया माधव चिराग स्वीट्स रेलवे स्टेशन के समाने मथुरा रोड मुरसान पर स्वीट का काम करता हूँ | आज दिनांक BX 1607 में चार व्यक्ति मेरी दुकान पर आए और मेरी दुकान में घुसकर मिठाइयों चेक करने लगे। मैने पूछा कि आप कौन है और क्या चाहिए तो उनमें से एक व्यक्ति बोला हम फूड इंस्पेक्टर हैं। और आपकी दुकान की मिठाई चेक करना चाहते है 26/8 / 23 और नमूना भरने के नाम पर 5000 रुपये की मांग करने लगे इतने में दुकान स्वामी डा कुलदीप सिंह निवासी नगला अनी हमवीर सिंह निवासी करील एव हमीर सिंह निवासी दयालपुर दुकान 5000 रूपये की माँग की माँग ना पूरी करने पर मै दुकान बंद करा के जेल भेज दूंगा। इस पर मुझ व दुकान स्वामी को पूर्ण रूप से शक हो गया कि ये फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर आए हैं और मैने डा कुलदीप सिंह हम्बीर सिंह निवासी दयालापुर हम्बीर सिंह करील ने मिलकर तीन लोगों को पकड़ लिया और नाम पता पूछा तो 1- पहले ने अपना नाम चन्द्रवीर S/O रामदास निवासी अन्ता नगरिया थाना राया (मथुरा) दूसरे ने अपना नाम प्रताप सिंह S/O भगवान दास निवासी नौगांव गिरधरपुर थाना हाइवे मथुरा तथा तीसरे ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह S/O रूपकिशोर निवासी नौगांव गिरधरपुर त्यांना हाइवे मथुरा बताया जानकारी करने पर इन लोगों ने बताया हम लोग त्योहार के समय पर फर्जी फूड इन्स्पेक्टर बनकर दुकानों पर डरा धमका कर पैसों की उगाही करते हैं उसी समय उनका एक साथी मौके से भाग गया उनके द्वारा 5000 रू0 की मांग की गई जिसमें हमने उन्हें 3000 रु दिए थे जो उनकी जेब से बरामद हुए पकड़े गए तीनों व्यक्तियों का हम लोग थाना लेकर आए हैं तथा आप इन दोषियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। हस्तार हिन्दी पठनीय वीरपाल सिंह प्रार्थी वीरपाल सिंह S/O रामेश्वर निवासी खुटीपुरी द करता हूँ कि मेरे द्वारा बाटी द्वारा दी तेरी के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन नाम दर्ज सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच कर उनके पास से एक स्विफ्ट कर बरामद की। और पुलिस एक और अज्ञात के खिलाफ तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने तीनों नाम दर्ज युवकों को दबोच लिया है। और मुकदमा लिख जेल भेज देने की तैयारी में लगी हुई है।
यह था मामला…….
कस्बा के रेलवे स्टेशन के सामने एक मिठाई की दुकान पर चार लोग फर्जी खाद्य निरीक्षक बनकर घेवर का नमूना लेने पहुंच गए। यह दुकान एक भाजपा नेता की है। संदेह होने पर भाजपा नेता ने पुलिस को मौके पर बुला लिया, लेकिन आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता की ही पिटाई कर दी और उन्हें थाने ले आए।
विरोध में रात करीब साढ़े 10 बजे बड़ी संख्या में भाजपाई मुरसान कोतवाली में धरने पर बैठ गए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में रात करीब साढ़े 11 बजे मुरसान कोतवाली के चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था । फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर पहुंचे तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था ।
मुरसान के रेलवे स्टेशन के सामने मथुरा रोड पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी निवासी नगला अनी की मिठाई की दुकान है। शनिवार की रात को चार लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और घेवर का नमूना भरने लगे। इस दौरान भाजपा नेता कुलदीप चौधरी भी मौके पर आ गए और नमूना भर रहे लोगों से परिचय पूछा। इन लोगों ने खुद को खाद्य सुरक्षा विभाग से बताया।संदेह होने पर जब भाजपा नेता ने इन चारों से परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह खुद को मथुरा का बताने लगे और कहा कि हाथरस के खाद्य सुरक्षा विभाग ने उन्हें मुरसान की जिम्मेदारी दी है। इस बीच भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी हंबीर सिंह ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर आ गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आते ही भाजपा नेता से अभद्रता कर दी।
आरोप है कि पुलिस कर्मी हंबीर सिंह को पीटने लगे। इस बीच भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर सिंह सहित काफी भाजपाई मौके पर आ गए और मामले को शांत करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने हंबीर सिंह को पीटते हुए गाड़ी में बिठा लिया और कोतवाली ले आए। हंबीर सिंह का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में भी उनके साथ मारपीट की और हवालात में लाकर लात-घूंसों से पीटा।
इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता मुरसान कोतवाली पहुंच गए और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली परिसर में ही फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और भाजपाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कह दिया कि जब तक सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे।
बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह कोतवाली मुरसान पहुंच गए।और भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। देर रात तक पुलिस अधिकारियों की भाजपा नेताओं से वार्ता हुई, जिसके बाद एसपी देवेश कुमार पांडेय ने मुरसान कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी नितिन, प्रशांत, सुनील और गौरव को निलंबित कर दिया।
INPUT – VEERENDRA SHARMA
यह भी देखें :-