सिकंदराराऊ : सोमवार को सिविल अधिवक्ता हापुड़ के मामले को लेकर हड़ताल पर रहे और उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।
सिविल बार एसोसिएशन की एक बैठक बार हाल में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र वशिष्ठ ने की एवं संचालन सचिव सीपी शर्मा ने किया। बैठक में उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बरबर्तापूर्ण लाठी चार्ज व उन पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे आज तक साथ सरकार द्वारा वापस नहीं लिये जाने और बार काउंसिल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सरकार द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लेने तथा जनपद हापुड़ के सभी घायल अधिवक्ताओं को सहायता राशि न दिए जाने, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किए जाने के विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। इसी परिपेक्ष्य में सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अधिवक्ता 3 दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।
बैठक में सुरेंद्र वशिष्ठ , सीपी शर्मा, आनंद पालीवाल, अजय कुमार पुंडीर,
महेश पुंडीर, बृजभान सिंह चौहान, हिमांशु दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, बनारसी दास गुप्ता, संजय यादव, मनोज कुमार सिसोदिया, वीरू सिंह, अभय चौहान, जय नारायण माहौर, नीरज यादव, नीरेश चंद्र यादव, कुलदीप पुंडीर , सत्य प्रकाश, सीमा कुमार, बनी सिंह बघेल, आकाश कुमार पुंडीर, जितेंद्र कुमार यादव , बिंबसार सांस्कृतियान, हरी प्रताप सिंह , ओम शिव उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक कुमार , हिमांशु शर्मा , अंकित यादव, धर्मवीर सिंह, अजीता शर्मा, विकास यादव, जगदीश सैनी, देवव्रत यादव, गिर्राज किशोर जैसवाल, कामरान गौहर, रंजीत रंजन श्रोती, चंद्रभान सिंह , गौरव चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-