मुरसान मथुरा बरेली रोड पर आज एक बेकाबू बोलेरो कार चालक ने दो जगह आठ लोगों को लोन दिया जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और कर चालक बेकाबू तरीके से रोते हुए मौके से हुआ फरार। रोते बिगड़ते तड़पते रहे घायल नहीं पहुंची मौके पर एंबुलेंस। लोगों ने कुछ को टेंपो की मदद से अस्पताल भेजा तो कुछ को दूसरों की कर की मदद से उपचार के लिए भेजा। मुरसान के गांव भूड़री की रहने वाली भावना देवी अपने दो मासूम बच्चे अमन और यमन के साथ अपने घर से अपनी ससुराल जा रही थी। तभी जैसे ही वह मुरसान की संकट मोचन मंदिर टिमली फाटक के पास पहुंची। तो वही संकट मोचन मंदिर के सामने पेड़ की छाया में एक परचून की दुकान के पास आकर बच्चों को लेकर बैठ गई। वहीं पर पहले से मुन्नी देवी पति हेतराम निवासी तेहरा सोनाई जिला मथुरा, और नारायण सिंह निवासी गांव उदयमान मुरसान, और अमन निवासी उदयमान पेड़ की छाया में से सभी लोग बैठे हुए थे। तभी हाथरस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार इन सभी को रोंदते हुए वहां से फरार हो गई।। वही बेकाबू कर चालक लोगों को रोदते हुए कार लेकर वहां से फरार हो गया। करीब आधा घंटा तक घायल रोड के किनारे पड़े तड़पते रहे। लोगों ने एंबुलेंस की मदद के लिए फोन किया मगर आधा घंटे की तक एंबुलेंस नहीं आई। तो रागियों ने कुछ डायलॉग को टेंपो की मदद से उपचार के लिए सीएससी मुरसान भेज दिया। तो कुछ घायलों को पास से गुजर रहे गांव की ग्रामीणों ने कर की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहाँ चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसमें नारायण सिंह, मुन्नी देवी, भावना देवी, सहित एक अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए यह रेफर कर दिया है। जहां इन चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

INPUT – वीरेंद्र शर्मा

यह भी देखें :-