सादाबाद : मुरसान रोड पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों को चेक किया गया। वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ले जाए जा रहे हैं। कई वाहनों के चालान किए गए हैं। टीएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि रोजाना चालान किए जा रहे हैं। उसके बावजूद भी स्कूलों में लगी गाड़ियों में बच्चे बुरी तरह भरकर आ रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र में अधिकतर गाड़ियां जो स्कूलों से लगी हैं, वह हरियाणा और दिल्ली से एक्सपायरी डेट और एक्सपायरी बीमा की है, जो रोड पर चल रही हैं। चालान करने के बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इन गाड़ियों में बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। कुछ गाड़ियों के ड्राइवर भी नाबालिग हैं।

INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :-