सिकंदराराऊ : हसायन थाना क्षेत्र के गांव खेरिया कलां में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुँच गया।
थाना हसायन क्षेत्र के गांव खेरिया कलां में काली की शोभा यात्रा निकल रही थी तभी बच्चों में कोई विवाद हो गया । यह विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ से लाठी डंडे चलने लगे और बताया जाता है की पथराव भी हो गया। जैसे ही इस झगड़े की सूचना पुलिस को मिली । मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया। जिसके द्वारा दोनों ही पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है और पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं अधिकारियों द्वारा एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। झगड़े के बाद गांव के गली और रास्ते सुनसान नजर आ रहे हैं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-