सादाबाद : सहपऊ ब्लॉक में तैनात तीन पूर्व गायब हुआ ग्राम विकास अधिकारी नागेश यादव हरिद्वार के पतंजलि केंद्र में मिल गया। गौरतलब है कि ग्राम विकास अधिकारी नागेश यादव बुधवार को ग्राम पंचायत से खोंडा एवं गुतहरा में सीडीओ के निरीक्षण के बाद शाम को अपने टूंडला स्थित आवास पर नहीं पहुंचा था। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। उसके गुम हो जाने से जिले के पूरे विकास विभाग में हड़कंप मच गया था। गायब होने से पहले उसने अपने बड़े भाई आदेश कुमार जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है, उसे उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भी दिया था कि उसे ब्लॉक में तैनात दो अधिकारी चंदा एवं निरीक्षण के नाम पर ₹5000 की मांग करते हैं, नहीं देने पर वेतन रोकने की धमकी देते हैं। इससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रहा है। जब इस संदेश की जानकारी जिले के अन्य ग्राम विकास अधिकारियों को हुई तो उन्होने सहपऊ ब्लाक पर धरना प्रदर्शन कर वहां पर मौजूद बीडीओ सतीश कुमार को सीडीओ के नाम ज्ञापन दिया, और मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी। सहपऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी नागेश यादव हरिद्वार के पतंजलि केंद्र में मिला है और वह अपने भाई जोकि दिल्ली पुलिस में तैनात है, के साथ आ रहा है। उनकी नागेश से फोन पर भी बात हुई है। आने पर पूरी जानकारी की जाएगी |

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-