सिकंदराराऊ : थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में तालाव में तैरता हुआ शव देख इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विगत दिनों एक किशोरी नजमा पुत्री सत्तार निवासी फिरोजपुर घर से लापता हो गई थी । लापता होने के बाद परिजनों ने उसको बहुत तलाशा परंतु किशोरी का कहीं आता पता नहीं लगा । दिनांक 11 सितंबर को गांव के लोग रोजाना की भांति निकले तो तालाब में एक शव तैरता हुआ देख लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना देकर इलाका पुलिस को बुला लिया वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई । पता चला कि गत दिनों नजमा पुत्री सत्तार जो कि लापता हुई थी यह उसका शव है । वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-